राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज अपना 68वां जन्मदिन मनाया।लालू यादव ने पटना स्थित अपने आवास पर केक काटा। इस मौके पर उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा कि उन्हें अपना असली जन्मदिन नहीं पता, इसलिए वह असली जन्मदिन मनाने को तरसते हैं।पुराने समय में जन्मदिन मनाने का चलन नहीं था।लालू ने कहा कि मेरे भाई ने विद्यालय में जो जन्मतिथि लिखवाई, वही मेरा जन्मदिन हो गया।इसी दिन को जन्मदिन के रूप में मना रहे हैं।लालू के जन्मदिन को लेकर घर को फूलों से सजाया गया है।सुबह से ही लोग उन्हें जन्मदिन की बधाइयां देने पहुंच रहे हैं।जन्मदिन के मौके पर लालू ने तीन पौंड का केक काटा और सबसे पहले अपनी पत्नी राबड़ी देवी केक खिलाया।इस मौके पर लालू के परिवार के सभी सदस्य, राजद के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।लालू के जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके आवास पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके अलावा बिहार के कई मंत्री और कांग्रेस के कई नेता भी लालू के आवास पर पहुंचे तथा जन्मदिन की बधाई दी।इस मौके पर लालू ने पत्रकारों से अपने खास अंदाज में कहा कि सभी मुश्किलों से उबरकर अब आगे बढ़े हैं।पुरानी बातों को भूल जाइए।अभी तो मैं जवान हूं।