बीजेपी को रोकना सबसे बड़ा मकसदःलालू

May 15, 2015 | 02:08 PM | 90 Views
lalu_says_merger_or_alliance_our_aim_is_to_defeat_bjp_at_any_cost_niharonline

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जनता परिवार में विलय पर बढ़ते असमंजस के बीच कहा कि विलय हो ना हो लेकिन गठबंधन के जरिए बीजेपी को रोकना ही सबसे बड़ा मकसद है।बिहार विधानसभा चुनाव के पहले जनता परिवार के विलय में तकनीकी दिक्कत होने के समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव के बयान की ओर इशारा करते हुए लालू ने कहा कि इसका समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।आपको बता दें कि रामगोपाल यादव ने कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व तकनीकी कारणों से विलय की कोई संभावना नहीं है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए गठबंधन बनाकर या जैसे भी संभव हो, इस साल के अंत में होने वाला वह बिहार विधानसभा चुनाव लडेंगे।पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी विधायकों के साथ बैठक के बाद लालू ने कहा कि हमलोग जनता परिवार के विलय के प्रबल समर्थक हैं।बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए हमारी पार्टी ने पूर्व में नीतीश कुमार और उसके बाद जीतन मांझी सरकार और वर्तमान में भी नीतीश सरकार को समर्थन दिया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय