बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को रोड कन्स्ट्रक्शन मिनिस्टर के रूप में कार्यभार संभाल लिया। तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों ने काम करने के लिए मेंडेट दिया है, भोग लगाने के लिए नहीं। हमारी सरकार काम करेगी और जनता का भरोसा टूटने नहीं दिया जाएगा।जानकारी के मुताबिक बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री तेजप्रताप अलग बंगले में नहीं जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक मां राबड़ी देवी के घर से ही काम संभालेंगे। लालू प्रसाद यादव खुद भी अपने बेटों के अलग रहने के पक्ष में नहीं है।
लालू के दोनों बेटे बहुत कम उम्र में सरकार में शामिल हुए हैं शायद इसीलिए लालू उन्हें अपने साथ रखकर सरकार चलाने के दांव-पेंच सिखाना चाहते हैं।26 साल के तेजस्वी को उप मुख्यमंत्री पद से साथ सडक़ निर्माण, भवन और पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का प्रभार मिला है।
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि भ्रष्टाचारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव स्वास्थ्य, लघु सिंचाई और पर्यावरण मंत्रालय संभालेंगे। लालू के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव पहली बार विधानसभा में चुनकर आए है।