आरएसएस नफरत फैलाने की फैक्ट्री,बीजेपी दलित विरोधीःलालू

October 08, 2015 | 11:58 AM | 1 Views
 lalu_targets_rss_modi_niharonline

बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ हीं दिन बचे हैं, इस बीच नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। मोदी की चुनावी रैली से पहले हीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आरएसएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। लालू प्रसाद यादव ने तीखा हमला करते हुए कहा कि आरएसएस सामाजिक नफरत को फैलाने वाली फैक्ट्री है और बीजेपी उसी के सिद्धांतों पर अमल करते हुए दलित विरोधी व आरक्षण विरोधी नीतियों को लागू करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस मिलकर दलितों को उनके पहले वाली स्थिति में लाना चाहती है। लालू ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस मिलकर आरक्षण को खत्म कर देना चाहते हैं। पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए लालू ने कहा कि मोदी भागवत के दिए बयान पर चुप क्यों हैं?

इस दौरान लालू यादव ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा और कहा कि वो मोदी को धक्का देकर खुद पीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्लानिंग भी कर ली है। गाय के मुदृदे को लेकर भी लालू ने कहा कि गाय का गोबर हमारे लिए चंदन के बराबर है,मोदी ने कभी गोबर एठाया है क्या?

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय