लालू ने लिखा मोदी को पत्र,कहा-बीमार गाय हो गई है रेलवे

February 23, 2016 | 02:46 PM | 1 Views
lalu-writes-letter-to-modi-niharonline

पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रेलवे को ‘गंभीर संकट’ की ओर धकेलने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की है। लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें पूर्व रेल मंत्री ने रेलवे को की गई हाल की दो गलत नीतिगत पहल का जिक्र किया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और जापान की जेआईसीए जैसे वित्तीय संस्थानों से 40 अरब डॉलर उधार लेने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर अंधाधुंध कर्ज उठाना आत्मघाती हो सकता है। क्योंकि यह धन बुलेट ट्रेन जैसी धन पीने वाली परियोजनाओं पर लगाया जाना है जो लाभकारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में यह और भी खतरनाक है जबकि भारतीय रेल को अपने रोजमर्रा के खर्च के लिए पर्याप्त आमदनी नहीं हो रही है। प्रसाद ने कहा कि दूसरा मुद्दा रेलवे द्वारा लागत कम करने और निजीकरण आदि के लिए गठित समितियों का है। ऐसी पहल से रेल कर्मचारियों का मनोबल बुरी तरह से प्रभावित है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय