लालू का मोदी पर हमला, कहा-मां गंगा भी मोदी के वादों के छलावे से दुखी

July 17, 2015 | 11:44 AM | 9 Views
lalu_yadav_attacks_on_pm_modi_niharonline

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने वाराणसी का दौरा रद्द करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और उन पर निशाना साधते हुए कहा कि मां गंगा भी उनके वादों के छलावे से दुखी हैं।लालू ने ट्वीट किया कि गंगा मैया भी धोखा खा चुकी हैं।अब मत बोलना मैया ने बुलाया है।मैया के पावन जल ने दो बार रौद्र रूप दिखाकर नाराजगी प्रकट की है।आरजेडी प्रमुख ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया और इसे सबसे भ्रष्ट और जातिवादी पार्टी बताया जिसने खराब राजनीति शुरू की है।अब तक किस पार्टी ने अपने प्रधानमंत्री की जाति की बात की है?लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री के प्रचार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह दिलचस्प है कि 56 इंच का सीना वाले साहब कहते हैं कि वह 56 से ज्यादा जाति से आते हैं। प्रसाद ने मोदी से पूछा कि जब पार्टी में वादों को पूरा करने की क्षमता नहीं थी तो उसे जुमलेबाजी में नहीं पढ़ना चाहिए था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय