कम सीटें मिलने से नाराज सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बिहार में जनता परिवार से अलग होकर अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।नाराज मुलायम को मनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल और जेडीयू ने उम्मीद नहीं छोड़ी है।आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद आज मुलायम से मुलाकात करेंगे और उन्हें जनता परिवार में शामिल रहने के लिए मनाएंगे। जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि लालू शुक्रवार को मुलायम से मिलेंगे और सभी मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे।
आपको बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर लालू ने सपा को पांच सीटों की पेशकश की थी, लेकिन अब सूत्रों की मानें तो वह मुलायम सिंह यादव को मनाने के लिए ज्यादा सीटों का ऑफर दे सकते हैं। गुरूवार को लालू ने कहा था कि मुलायम सिंह जनता परिवार के अभिभावक हैं और उनके रिश्तेदार है इसीलिए वह उनको मना लेंगे। जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव ने भी कहा कि वह सपा को जनता परिवार से बाहर नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों को जल्द सुलझा लिया जाएगा।आपको बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर हुए सीटों के बंटवारे के बाद मुलायम सिंह नाराज हो गए थे।सपा को बिहार में चुनाव के लिए सिर्फ 5 सीटें दी गई थी। 5 सीट मिलने से मुजायक सिंह यादव नाराज हो गए थे। अब उन्हे मनाने की कोशिश चल रही है।