अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने एक बार फिर मुस्लिमों के खिलाफ विवादित लेख लिख डाला है। ये लेख आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में छपा है। तोगड़िया ने अपने लेख में मुस्लिमों को लेकर विवादित बातें लिखी हैं। तोगड़िया ने लिखा है कि अगर मुस्लिम दो से ज्यादा बच्चा पैदा करते हैं तो उसे दंडात्मक अपराध घोषित किया जाना चाहिए। ऐसे मुसलमानों के खिलाफ केस चलाया जाना चाहिए। तोगड़िया ने अपने लेख में लिखा है कि दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने को मुसलमानों को तमाम सुविधाओं से भी वंचित कर देना चाहिए।
तोगड़िया ने आगे लिखा है कि जिन मुसलमानों के दो से ज्यादा बच्चे हैं उनकों नौकरी नहीं दी जानी चाहिए। साथ ही राशन कार्ड, शैक्षिक प्रमाणपत्र आदि सबकुछ रोक देना चाहिए।ऐसा नहीं है कि तोगड़िया ने इस तरह के बयान पहली बार दिए हैं इससे पहले भी वो कई बार इस तरह के बयान दे चुके हैं। आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले ही उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मोदी सरकार से मांग की थी कि मुस्लिमों के साथ जो भेदभाव होता है उसे खत्म करना चाहिए।