बिहार विधान परिषद चुनाव में बीजेपी गठबंधन को मिली जीत

July 10, 2015 | 04:32 PM | 1 Views
legislative_council_election_in_bihar_niharonline

बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए हुई चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी गठबंधन ने 24 में से 13 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन के खाते में नौ सीटें गईं। दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे।विधान परिषद की स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए सात जुलाई को मतदान हुआ था। इस चुनाव में 152 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाए। इस चुनाव में गोपालगंज में सबसे कम दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जबकि सहरसा में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे।इस चुनाव में आरजेडी, जनता दल युनाइटेड, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन तथा बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला था। आरजेडी और जेडीयू ने जहां 10-10 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, वहीं कांग्रेस ने तीन और राकांपा ने एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे। दूसरी ओर बीजेपी 18, एलजेपी 4 और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय