महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी की हार,कांग्रेस सबसे आगे

January 12, 2016 | 03:33 PM | 1 Views
maharashtra-civic-polls-setback-for-bjp-niharonline

महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सत्‍ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) को राज्‍य के निकाय चुनावों में करारा झटका लगा है।निकाय चुनावों के इस नतीजे को राज्‍य की देवेंद्र फडणवीस सरकार की गिरती लोकप्रियता से जोड़कर देखा जा रहा है।

राज्य की 19 ग्राम पंचायतों में से 17 को नगर पंचायत तो 2 को नगर परिषद का ओहदा मिला। जिसकी कुल 345 सीटों पर चुनाव हुए।कांग्रेस ने इसमें जबर्दस्‍त प्रदर्शन करते हुए बीजेपी के साथ-साथ उसकी सहयोगी शिवसेना को शिकस्त दी है। राज्‍य के 19 निकायों के 345 सीटों के चुनाव के आए नतीजों में बीजेपी चैथे स्‍थान पर है।

परिणाम पर नजर डालें तो कांग्रेस ने 105 सीटों पर जीत हासिल की जबकि एनसीपी 80 पर जीत के साथ दूसरे स्‍थान पर है। शिवसेना को 59 सीटों में जीत हासिल हुई है जबकि बीजेपी 39 सीटों पर जीत के साथ शर्मनाक रूप से चैथे स्‍थान पर है। राज ठाकरे की महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) को पांच स्‍थानों पर जीत हासिल हुई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय