एनडीए सरकार के साथ काम करेंगी ममता बनर्जी

June 27, 2015 | 12:34 PM | 1 Views
mamta_banerjee_ready_to_work_with_bjp_niharonline

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार को वैचारिक मतभेदों के बावजूद विकास के लिए केन्द्र की बीजेपी नीत एनडीए सरकार के साथ मिलकर काम करना है।ममता ने कहा, हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं लेकिन हमें पश्चिम बंगाल के विकास के लिए मिलकर काम भी करना है।हालांकि उन्होंने केन्द्र पर कुछ मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए कहा कि संघीय ढांचे में सभी को नियमों का पालन करना होता है।जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ अपना रुख बरकरार रखते हुए ममता ने कहा कि उनकी पार्टी भूमि विधेयक के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि हम भूमि विधेयक, जबरन भूमि अधिग्रहण और सेज दर्जा देने के मुददे पर समझौता नहीं करेंगे।यह हमारी चुनावी प्रतिबद्धता थी।हम इस पर पीछे नहीं हटेंगे।मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि जब कभी वह दुखी महसूस करती हैं तो वह बच्चों से बात करती हैं और उनके साथ समय बिताती हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय