महाराश्ट्र सहित कई राज्यों में गोमांस पर रोक लगने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनके राज्य में गोमांस पर बैन जैसी बातें नहीं होगी। लोगों को क्या खाना चाहिए,क्या पहनना चाहिए इसका निर्णय लोगों को खुद लेना है। इस बात का फैसला सरकार नहीं कर सकती।
बीजेपी शासित महाराष्ट्र और हरियाणा में हाल ही में लगे गोमांस पर बैन के बाद बंगाल में भी ममता से दुर्गा पूजा के दौरान गोमांस पर बैन लगाने की अपील की गई थी।इस पर ममता बनर्जी ने साफ मना करते हुए कहा कि मैं क्या खाउंगी ये मेरा अधिकार है और लोग क्या खाएंगे वो उनका अधिकार है। बंगाल सांप्रदायिक सौहार्द और धर्मनिरपेक्षता की भूमि है और यहां इस तरह की बातें नहीं होगी।
ममता ने कहा कि बंगाल में सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।सांप्रदायिक हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ राज्य सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी।