दलित परिवार को जलाने पर मायावती ने दी आंदोलन की धमकी

October 21, 2015 | 05:29 PM | 1 Views
mayawati-dalit-family-burnt-alive-case-niharonline

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित सुनपेड़ गांव में दलित परिवार को जिंदा जलाए जाने की घटना के बाद नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। आज पीडित परिवार से मिलने माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात और कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पहुंचे।

इधर, बसपा मुखिया मायावती ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए चेतावनी दी है कि यदि दोषियों की गिरफ्तारी और पीडित परिवार की सहायता में तनिक भी विलम्ब हुआ तो उनकी पार्टी सडकों पर उतर कर आंदोलन करेगी।

बसपा मुखिया मायावती ने आज यहां जारी बयान में कहा कि फरीदाबाद में जिस तरह से एक दलित परिवार के चार सदस्यों को जला दिया गया , वह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यदि हरियाणा सरकार ने दोषियों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया और पीडित परिवार को समुचित सुरक्षा और मुआवजा देने में विलम्ब किया तो बसपा कार्यकर्ता सडक पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे।
बसपा मुखिया ने कहा है कि आजादी के इतने वर्षों बाद दलितों और कमजोर तबकों पर इस तरह के हमले निंदनीय हैं और इस बात का प्रमाण हैं कि केंद्र और कई राज्यों की सरकारें जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त हैं।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय