विश्व हिन्दू परिषद नेता अशोक सिंघल अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि वो गंभीर रूप से बीमार हो गये हैं। उन्हें आज एयर एम्बुलेंस से दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया।
सिंघल नवरात्रि के मौके पर महाअष्टमी पर होने वाली पारम्परिक पूजा में शामिल होने इलाहाबाद आये थे। इसी दौरान मंगलवार की रात को पूजा -पाठ के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उनकी तबियत बिगड़ गई। इसके बाद उनके सहयोगी धर्मेन्द्र ओझा ने मेदांता अस्पताल फोन कर एयर एंबुलेस बुलाया। उनके साथ एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद केशव मौर्य भी मौजूद थे।
फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक अभी उनके स्वास्थ्य में हल्का सुधार है। उनकी हालत अभी स्थिर है। वीएचपी के कई नेता और पदाधिकारी अपने की तबियत बिगड़ने की खबर के बाद से ही गुड़गांव में डेरा डाले हुए हैं।