शिवसेना का पोस्टर वार,मोदी को बताया ढोंगी

October 21, 2015 | 11:49 AM | 3 Views
shiv-sena-attacks-pm-modi-calls-him-fake-niharonline

शिवसेना ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और उन्हें ढोंगी बताया है। आज सुबह मुंबई में शिवसेना भवन के सामने एक पोस्टर लगाया गया। इसमें मोदी पर जमकर हमला बोला गया। नरेंद्र मोदी को ढोंगी करार दिया गया। पोस्टर में लिखा गया कि जो अब गर्व से सिर उठा रहे हैं वो कभी बाला साहेब के चरणों में सिर झुकाते थे।

पोस्टर में नजर आ रही फोटो मोदी और बाला साहेब ठाकरे की मुलाकात के दौरान की है। पोस्टर में नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शरद पवार, राज ठाकरे समेत कई पार्टियों के नेताओं की फोटो शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के साथ लगाई गई। तस्वीर में मोदी बाल ठाकरे के आगे सिर झुकाए दिख रहे हैं।

पोस्टर में सबसे बड़ी फोटो मोदी और बाल ठाकरे की ही है। इस पोस्टर के साथ लिखा गया है कि ढोंग करने वाले लोग भूल गए वो दिन जब उनकी गर्व से उंची गर्दन बाला साहेब के चरणों में झुकी हुई थी। शिवसेना के इस कदम पर बीजेपी नेता शायना एनसी ने मोदी का बचाव किया और इस पूरे घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि चुनाव का वक्त है और कुछ लोग मोदी की लोकप्रियता से डरे हुए हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय