देश में दालों के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर सरकार की नींद टूटी है। कैबिनेट सचिव ने दालों की बढती कीमतों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है जिसमें सभी संबधित विभागों के सचिव शामिल हुए।उपभोक्ता मंत्रालय के सचिव सी विश्वनाथ का कहना है कि सरकार की दालों के दामों में हो रहे इजाफे पर नजर है और बढ़ते दामों के लेकर चिंतित भी है।
सरकार का कहना है कि दालों के आयात को टैक्स फ्री कर दिया है इसके अलावा सरकार केंद्रीय भंडारों और सफल आउटलेट पर अरहर 120 रुपये प्रति किलो जबकि उड़द 100 रुपये किलो बेच रही है। केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास ने दाल की बढ़ती कीमतों पर बिहार सरकार पर हमला किया। नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए रामविलास ने कहा कि नीतीश के कारण ही दाल की कीमतों में इजाफा हुआ। हम हर साल दाल इम्पोर्ट करते हैं उससे पहले राज्यों को पत्र भी लिखते हैं। हमने बिहार सरकार को 4 पत्र लिखे जिसमें जानकारी मांगी लेकिन बिहार सरकार ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को दाल की कीमतों में कमी लाने की कोशिश करनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने केंद्र की पूरी मदद का भी भरोसा दिया।उधर कांग्रेस नेता आंनद शर्मा ने भी दाल के बढ़े दामों पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की और कहा कि पीएम ने जिस अच्छे दिन का वादा किया था वो अब तक नहीं आया। बढ़ी कीमतों पर साफ तौर पर आनंद ने केंद्र पर आरोप लगाया।