भागवत के आरक्षण संबंधी बयान पर मायावती का पलटवार

September 22, 2015 | 05:33 PM | 1 Views
mohan_bhagwat_mayawati_niharonline

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण संबंधी बयान पर राजनीति भी तेज हो गई। लालू के बाद अब बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी भागवत के बयान पर पलटवार किया है। यूपी की पूर्व सीएम ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए का है कि अगर केन्द्र सरकार ने आरक्षण पर समीक्षा की बात की तो वह देशभर आंदोलन करेंगी।

उन्होंने आगे कहा कि दलितों के लिए आरक्षित कई पद रिक्त हैं और सच तो यह है कि सरकार दलित आरक्षण को गंभीरता से लागू नहीं कर रही है। यही नहीं, मायावती ने कहा कि दलितों को पदोन्नति में भी आरक्षण नहीं दिया जा रहा है।बीजेपी को चाहिए कि वह आरक्षण नीति को और मजबूत बनाए।

इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी आरक्षण को लेकर संघ प्रमुख के बयान का विरोध किया था। लालू ने ट्विटर पर लिखा था कि तुम आरक्षण खत्म करने की कहते हो, हम इसे आबादी के अनुपात में बढ़ाएंगे। माई का दूध पिया है तो खत्म करके दिखाओ? किसकी कितनी ताकत है पता लग जाएगा।

दरअसल भागवत ने संघ के मुखपत्र पांचजन्य और ऑर्गेनाइजर में दिए इंटरव्यू में कहा है आरक्षण नीति पर पुनर्विचार की आवश्यकता है। उनका कहना है कि आरक्षण का राजनीतिक उपयोग किया गया है और सुझाव दिया कि ऐसी अराजनीतिक समिति गठित की जाए जो यह देखे कि किसे और कितने समय तक आरक्षण की जरूरत है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय