विस्थापन की खबरें दुखदायी और परेशान करने वालीः भागवत

June 20, 2016 | 11:59 AM | 1 Views
mohan-bhagwat-niharonline

उत्तर प्रदेश के कैराना में हिन्दुओं के कथित विस्थापन को लेकर जारी विवाद के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज के समय में विस्थापन की खबरें दुखदायी और परेशान करने वाली है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हिंदुओं के पलायन को रोकने की जिम्मेदारी वहां के शासन की है। भगावत ने कहा कि शासन को चाहिए कि लोगों के मन से निराशा दूर करे और ये बताएं कि ये धरती हमारी है ये देश मेरा है।भागवत ने कैराना शब्द का जिक्र तो नहीं किया लेकिन इतना जरूर कहा कि इस तरह की खबरें सुनकर मन उद्वेलित हो जाता है।

उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों से विस्थापन की खबरें दुखदायी और परेशान करने वाली हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस तरह के लोगों के दिल से निराशावाद दूर कर कर उनमें यह भावना भरे कि यह देश हमारा है, यह जमीं हमारी है।

उन्होंने कहा कि शिवाजी के समय भी ऐसी हीं स्थिति थी लेकिन उन्होंने हिन्दुओं को एकजुट किया और उनमें राष्ट्रीयता एवं बलिदान की भावना भरी। भागवत ने कहा कि शिवाजी का अनुकरण करने की जरूरत है और आरएसएस ऐसा ही कर रहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय