पीएम मोदी को है ‘राहुल फोबिया‘: कांग्रेस

March 05, 2016 | 11:50 AM | 2 Views
pm-modi-rahul-gandhi-niharonline

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के ‘राहुल फोबिया’ से ग्रसित बताया है।कांग्रेस ने मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी और बीजेपी राहुल फोबिया से ग्रसित है।वे जनता की समस्याओं को सुलझाने की बाजए ध्यान भटकाने में लगे हैं।कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में श्री मोदी ने देश की चिंता से जुड़े सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।उन्हें संसद से देश की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए कदठ उठाए जाने का भरोसा देना चाहिए था लेकिन उन्होंने इन समस्याओं से जनता का ध्यान बांटने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चर्चा के दौरान सदन में विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा उठाए सवालों का जवाब नहीं दिया बल्कि उनका भाषण पूरी तरह से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर केंद्रित रहा। उनके भाषण से फिर साबित हो गया है कि श्री मोदी और उनकी पार्टी ‘राहुल फोबिया’ की चपेट में है और यह बीमारी उनके लिए अब महामारी बनती जा रही है।

सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान तथ्यों से हटकर सिर्फ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस की विरासत पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए लोकतंत्र की पवित्रता को तार-तार किया है और प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कम किया है। उन्होंने कहा देश ने कई प्रधानमंत्री देख लिए हैं, इस दौरान कई बार चुनाव हुए और कई पार्टियां सत्ता में रही हैं लेकिन श्री मोदी जिस तरह की तुच्छ राजनीति कर रहे हैं पहले इस स्तर का प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी गलत बयानी करते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय