चिटफंड घोटाले में चिदंबरम की पत्नी को सम्मन

March 04, 2016 | 03:00 PM | 1 Views
nalini-chidambaram-saradha-scam-niharonline

सीबीआई ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को सारधा घोटाले माममले में पूछताछ के लिए सम्मन भेजा है। सीबीआई ने उन्हें 10 मार्च को कोलकाता स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है।मालूम हो कि नलिनी चिदंबरम वरिष्ठ वकील हैं और वे सारधा ग्रुप कंपनी के कानूनी मामलों को देखती रही हैं।

हजारों करोड़ रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले में कंपनी को कानूनी सलाह देने के लिए नलिनी ने एक करोड़ रुपये फी ली थी। कांग्रेस नेता मतंग सिंह की पत्नी मनोरंजना सिंह के आग्रह पर नलिनी वकील के रूप में सारधा ग्रुप को कानूनी सलाह देने के लिए राजी हुई थीं।

सारधा ग्रुप के मालिक सुदिप्तो सेन ने 2013 में सीबीआइ को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कानूनी सलाह के लिए नलिनी चिदंबरम को एक करोड़ रुपये का भुगतान करने का उल्लेख किया था।पिछले साल भी यह खबर आयी थी कि चेन्नई में नलिनी चिदंबरम से सीबीआई ने पूछताछ की गयी थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय