केन्द्र और दिल्ली सरकार के बीच चल रहे अफसरों की नियुक्ति का विवाद है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा था कि एक बार फिर गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार को झटका देते हुए उसके दो बड़े अफसरों का तबादला कर दिया है।इस बार केजरीवाल के दो करीबी अधिकारियों अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।वैट कमिश्नर विजय कुमार को लक्षद्वीप और शिक्षा निदेशक पद्मिनी सिंगला को गोवा ट्रांसफर कर दिया गया है।ये दोनों ही आईएएस अफसर केजरीवाल सरकार के ख़ास थे और ऐसे अहम विभाग में प्रमुख थे, जो केजरीवाल की सरकार में सबसे ज्यादा तवज्जो पा रहे थे।वैट विभाग यानी वो विभाग जिस पर दिल्ली सरकार के कुल राजस्व का 70 फीसदी जुटाने का जिम्मा होता है।यही नहीं केजरीवाल सरकार जितनी भी सब्सिडी या नई योजना ला रही है उसके लिए पैसे का इंतजाम इसी वैट डिपार्टमेंट पर मुख्य रूप से निर्भर करता है।शिक्षा विभाग हाल के दिल्ली बजट में सबसे ज्यादा फोकस में रहा।केजरीवाल सरकार ने शिक्षा का बजट दोगुना करके करीब 9836 करोड़ रुपये कर दिया, जिससे नए स्कूल और कॉलेज खोले जा सकें।यही नहीं दिल्ली सरकार शिक्षा के लिए नई नीति भी बना रही है।ऐसे में इन दोनों विभाग के प्रमुख अफसरों का तबादला किए जाने से केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच पहले से तल्ख रिश्तों में और कड़वाहट आ सकती है।इससे पहले मंगलवार को आप सरकार दिल्ली उच्च न्यायलय में एसीबी चीफ के खिलाफ एक याचिका दाखिल की है।आप ने भ्रष्टाचार निरोधी निकाय के एक एसएचओ को हटाकर कथित रूप से अदालत के आदेश का उल्लंघन करने के लिए एसीबी प्रमुख एम. के. मीणा के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने की मांग की।