मुलायम सिंह पर IPS को धमकाने का आरोप

July 11, 2015 | 12:50 PM | 4 Views
mulayam_singh_niharonline

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर टेलीफोन पर धमकी देने का आरोप लगाया।सामाजिक मुद्दों को उठाने में अपनी पत्नी नूतन ठाकुर की मदद करने वाले पुलिस महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी अमिताभ ने यहां एक ओडियो जारी करते हुये दावा किया कि उसमें मुलायम की आवाज है और वह उन्हें धमकी दे रहे हैं।आरोप पर प्रतिकिया व्यक्त करते हुए वरिष्ठ सपा नेता सीपी राय ने कहा कि उन्होंने आडियो नहीं सुना है लेकिन ऐसा आरोप बनाया हुआ प्रतीत होता है।उन्होंने कहा कि वह पिछले 30 साल से मुलायम को जानते हैं और वह कभी किसी को धमकी नहीं दे सकते।इस बारे में सपा प्रमुख से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय