वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर टेलीफोन पर धमकी देने का आरोप लगाया।सामाजिक मुद्दों को उठाने में अपनी पत्नी नूतन ठाकुर की मदद करने वाले पुलिस महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी अमिताभ ने यहां एक ओडियो जारी करते हुये दावा किया कि उसमें मुलायम की आवाज है और वह उन्हें धमकी दे रहे हैं।आरोप पर प्रतिकिया व्यक्त करते हुए वरिष्ठ सपा नेता सीपी राय ने कहा कि उन्होंने आडियो नहीं सुना है लेकिन ऐसा आरोप बनाया हुआ प्रतीत होता है।उन्होंने कहा कि वह पिछले 30 साल से मुलायम को जानते हैं और वह कभी किसी को धमकी नहीं दे सकते।इस बारे में सपा प्रमुख से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।