नरसिम्हा राव ने बाबरी मस्जिद गिरवाई थीःहाशिम अंसारी

January 19, 2016 | 12:12 PM | 2 Views
narasimha-rao-is-responsible-for-babri-masjid-demolition-niharonline

बाबरी मस्जिद बनाम राम मंदिर मामले के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी ने कांग्रेस के दिवंगत नेता पर गंभीर आरोप लगाया है। अंसारी ने कहा है कि कांग्रेस के दिवंगत नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने अयोध्या में विवादित मस्जिद गिरवाई थी।
हाशिम ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बाबरी मस्जिद को बचाए न जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें पहले से इस मामले की जानकारी थी, फिर भी कोई कदम नहीं उठाया गया।इसलिए मैं मानता हूं कि इस मामले में उनकी मुख्य भूमिका थी, लेकिन वह मस्जिद गिराने के मुकदमे में मुलजिम नहीं बने।
अंसारी ने कहा है कि हालांकि राव ने बाद में मस्जिद को दोबारा बनवाने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने देश के मुसलमानों के साथ धोखा किया, उन्होंने मस्जिद नहीं बनवाई।उन्होंने कहा कि शायद हमारे मरने के बाद मंदिर-मस्जिद का फैसला होगा।
अंसारी ने कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के लोग नेतागीरी के लिए देश के कानून को पैरों तले कुचलते रहे हैं।ये सब नेता राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के नाम पर सिर्फ नेतागीरी करते हैं।आखिर ये नेता इस विवाद का फैसला क्यों नहीं कराते?

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय