जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नीतीश

April 23, 2016 | 02:02 PM | 3 Views
nitish-kumar-elected-national-president-of-jdu-niharonline

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान सौंप दी गई है। नये अध्यक्ष के रूप में नीतीश के निर्वाचन की संपुष्टि पटना में हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हुई।
देश भर से आये पार्टी के कार्यकताओं और वरीय नेताओं की मौजूदगी के बीच नीतीश को जे़डीयू की कमान सौंपी गई।  बैठक के दौरान देश भर से करीब 600 सदस्य जुटे।

जदयू की राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में कर्नाटक, मुंबई, हरियाणा से लेकर लक्षद्वीप तक के कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ।पार्टी की कमान संभालते ही नीतीश ने अपने पूर्व सहयोगी बीजेपी पर जम कर निशाना साधा। नीतीश ने चुनाव प्रचार से लेकर महागठबंधन के साथ हुई दोस्ती का जिक्र करते हुए अपने पुराने सहयोगियों को जम कर लताड़ा। इससे पहले पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भी परिषद की बैठक को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि नीतीश का जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया जाना बीजेपी विरोधी ताकतों को एकजुट करने में मजबूती प्रदान करेगा और यह जमावड़ा देश में राजनीतिक विकल्प के द्वार खोलेगा। बैठक में पार्टी की सोच और देश की राजनीतिक दिशा क्या हो इसको लेकर एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय