राज्यसभा जा सकते हैं सिद्धू,स्वामी और मैरी कॉम!

April 22, 2016 | 12:19 PM | 2 Views
swamy-navjot-sidhu-mary-kom-may-get-rajya-sabha-seat-niharonline

केंद्र सरकार राज्यसभा में जल्द ही मनोनीत सांसदों की नियुक्ति करने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार से शुरू होने जा रहे राज्यसभा के सत्र से पहले ही इन सांसदों की नियुक्ति हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस दौड़ में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का नाम सबसे आगे है। इसके अलावा मैरी कॉम, नवजोत सिंह सिद्धू व अन्य के नाम भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि राज्यसभा में मनोनित सांसदों की संख्या 12 है जिस पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले लोगों को सांसद बनने का मौका दिया जाता है। केंद्र सरकार इन्हीं पदों को भरने के लिए सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सुब्रमण्यम स्वामी, ओलम्पिक मेडल विजेता मैरी कॉम, अर्थशास्त्री नरेंद्र जाधव, पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धु, मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी और पत्रकार स्वपन दासगुप्ता के नाम शामिल हैं। हालांकि, इनके नामों पर अभी अंतिम मुहर लगना बाकी है।

इन सभी के अलावा जाने माने पत्रकार रजत शर्मा और अभिनेता अनुपम खेर के नामों की भी चर्चा तेज है। राज्यसभा में फिलहाल 12 में से 7 सांसदों के पद खाली हैं जिसको भरने की जिम्मेदारी सरकार के पास ही है। राज्यसभा में स्वतंत्र सांसदों और मनोनीत सांसदों के मतदान की गिनती संयुक्त रूप से होती है। ऐसे में यह राज्यसभा में सरकार की स्थिति कुछ मजबूत होने की संभावना है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय