जनता परिवार को जल्द मूर्त रूप दिया जाएगाः नीतीश

May 09, 2015 | 12:08 PM | 70 Views
nitish_kumar_says_results_on_the_merger_of_janta_pariwar_soon_niharonline

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता परिवार के विलय की बाद की स्थिति को लेकर चर्चा चल रही है और इसे जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा।दिल्ली से पटना लौटने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता परिवार को लेकर काम चल रहा है। कई पार्टियां आपस में मिल रही हैं।एक पहचान बनानी होती है। इन सभी में कुछ समय तो लगता ही है।उन्होंने दावा करते हुए आगे कहा है कि विलय को ठोस आकार देने के लिए ठोस ढंग से चर्चा हो रही है और जल्द ही साकारात्मक परिणाम सबके सामने आएगा।नीतीश ने जनता दल परिवार में उत्सुकता के लिए पत्रकारों को भी धन्यवाद दिया।मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात की थी और उनसे 14वें वित्त आयोग की अनुशंसा और केंद्रीय बजट की वजह से बिहार के संसाधनों में संभावित कमी की भरपाई के लिए तत्काल व्यवस्था करने की मांग की गई।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय