दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के आसार नहीं

May 06, 2015 | 10:58 AM | 161 Views
no_proposal_to_give_fullstatehood_to_delhi_govt_niharonline

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के कोई आसार नहीं हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि वह ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘केंद्र सरकार के पास दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है। जाहिर है इस बारे में कोई विचार नहीं किया जा रहा।’ दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के मामले में खूब सियासी रोटियां सेकी जा रही हैं। आम आदमी पार्टी भी लगातार यह मांग कर रही है। कांग्रेस और बीजेपी ने भी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग का समर्थन किया है। लेकिन किसी भी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को यह अधिकार दिलाने की निर्णायक पहल नहीं की है।यह भी साफ हो गया कि सूबे कि आम आदमी पार्टी की सरकार भले ही इस मुद्दे को अपनी प्राथमिकता बताती है, उसने इस सिलसिले में कोई औपचारिक प्रस्ताव केंद्र को भेजा ही नहीं है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय