ललित मोदी से वसुंधरा और उनके बेटे के सांठगांठ के खुलासे के बाद बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं से वसुंधरा का बचाव करने से रोक दिया है।केंद्र सरकार का कोई मंत्री और संघ के नेता भी वंसुधरा को समर्थन में बयान देने के लिए तैयार नहीं हैं।वसुंधरा राजे ने कल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को फोन कर सफाई भी दी थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।सूत्रों के मुताबिक राजस्थान बीजेपी में ओम माथुर गुट भी वसुंधरा के खिलाफ खड़ा हो गया है।सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा राजे की विदाई की स्थिति में ओम माथुर राजस्थान के नए सीएम बन सकते हैं।ओम माथुर को अमित शाह और पीएम मोदी का करीबी माना जाता है।ओम माथुर ने राजस्थान का सीएम बनाए जाने पर कहा, पिछले 20 सालों से मुझे काम करने के कई मौके मिले हैं,जिन्हें मैंने अच्छे से निभाया है। मुझे अभी नई जिम्मेदारी मिली है और मैं पूरी लगन के साथ काम कर रहा हूं।माथुर ने आगे कहा,अगर पार्टी मुझे कोई नई जिम्मेदारी देती है तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं।पार्टी जो कहेगी मैं वो मानूंगा।अभी पार्टी ने मुझे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।माथुर ने कहा,मैं अपने साथियों के साथ पिछले 40 साल से काम कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।माथुर ने सीएम बनने की संभावनाओं पर कहा,मीडिया को भविष्य के अनुमान लगाने की स्वत्रंता और अधिकार है, मैं इस तरह की किसी भी संभावना को खारिज करता हूं।आपको बात दें कि ललित मोदी मदद विवाद में फंसने के बाद वसुंधरा पर इस्तीफे का दबाव है।लेकिन राजस्थान सरकार ने साफ किया है कि इस्तीफे का सवाल ही नहीं है।पूरी पार्टी और राज्य के विधायक वसुंधरा के साथ हैं।राज्य सरकार के प्रवक्ता और राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर राज्य सरकार का पक्ष साफ किया है।