मांगे नहीं मानी तो 2017 में नहीं खिलेगा कमलःहार्दिक पटेल

August 25, 2015 | 02:51 PM | 1 Views
hardik_patel_niharonline

आरक्षण की मांग को लेकर हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 2017 में कमल नहीं खिलेगा।पटेल पाटीदार समाज को ओबीसी में शामिल करने की मांग को लेकर क्रांति महारैली में नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी को खुली चुनौती दे डाली। हार्दिक ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 2017 वे कमल नहीं खिलने देंगे।

लाखों की भीड़ को संबोधित करते हुए 22 साल के हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर एक पटेल (सरदार पटेल) देश को जोड़ सकता है, तो हम राज्य में 50 लाख हैं, पूरे देश में 27 करोड़ हैं, हम ये नहीं कर सकते? हार्दिक ने कहा, देश में सबसे ज्यादा सांसद हमारे हैं।प्यार से हक दो, नहीं तो छीन लेंगे।हम कोई राजनीतिक पार्टी नहीं हैं।हमसे ऊपर कोई सरकार नहीं है। हम जहां निकलते हैं वहीं क्रांति शुरू हो जाती है।इसके साथ ही हार्दिक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू का भी जिक्र किया।प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए पटेल ने कहा कि मोदी साहब हमें सबका साथ सबका अधिकार चाहिए।सरदार पटेल पीएम होते तो हम बाहर नहीं होते।उन्होंने कहा कि पटेल समाज को उसका हक और न्याय मिलना चाहिए।हमारी मांगें सही हैं।मैं किसी पार्टी से नहीं जुड़ा हूं, पटेल समाज को हक मिले, हमारी मांगे सही हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय