प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के सीतामढ़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महागठबंधन को 3 ईडियट्स कहा। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधा और तांत्रिक को लेकर भी तंज कसा।
मोदी ने कहा कि उनको तंत्र-मंत्र ना तो बचा पाएगा और ना ही उनकी नैया को पार लगा पाएगा। अब बिहार की जनता को तय करना है कि उन्हें लोकतंत्र चाहिए या तंत्र-मंत्र।
रैली में मौजूद लोगों से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि यह बिहार के भाग्य का फैसला करने का वक्त है, क्या बिहार की जनता अपना भाग्य खुद बदलना चाहेगी या फिर मुसीबतों से जूझती रहेगी।
मोदी ने कहा कि अगर हमें मुसीबतों से बरी होना है तो उसकी एक ही जड़ी-बूटी है, उसका नाम मोदी नहीं विकास है।
मोदी ने महागठबंधन के तीन दलों को ‘महास्वार्थबंधन‘ और ‘3 ईडियट्स‘ करार दिया और कहा कि नीतीश कुमार को गाना गाने की प्रैक्टिस करते रहना चाहिए ताकि 8 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद अपना दुख यूं ही रो-गाकर कम कर सकें।