सोनिया के बयान पर मोदी का पलटवार कहा,‘हवालाबाज‘

September 10, 2015 | 03:12 PM | 1 Views
pm_narendra_modi_niharonline

बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। एक बार फिर पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अब हवालाबाज मुझसे हिसाब मांग रहे हैं। दरअसल मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी सरकार ने चुनाव के वक्त जो वादे किए वो सिर्फ हवाबाजी हीं साबित हुआ। सोनिया के इस बयान के बाद पीएम मोदी ने पलटवार किया है।

मोदी ने कहा कि 400 सीटों वाली पार्टी 40 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस अपनी हार को पचा नहीं पा रही है। वहीं 1984 में बीजेपी के सिर्फ दो सांसद थे। उस समय बीजेपी का मजाक उड़ा। हमने अपनी हार से सीख ली और आज हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसके द्वारा सदन न चलने देने की वजह बताते हुए कहा कि संसद एक के बाद एक महत्वपूर्ण फैसले ले रही थी। कालेधन का काठोर कानून बनाने से श्हवालाबाजश् परेशान थे और उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक रही थी, उन पर संकट मंडरा रहा था। इसी के चलते हवालाबाजों की जमात ने लोकतंत्र में रुकावट पैदा करने की कोशिश की।मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पराजय से कोई सबक नहीं लिया है

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय