गणतंत्र दिवस पर भी राजनिति क्यों?

January 27, 2015 | 12:39 PM | 16 Views

गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित न किए जाने के मामले पर किरण बेदी ने कहा कि केजरीवाल को गणतंत्र दिवस पर वीआइपी ट्रीटमेंट चाहिए तो वह भी मेरी तरह भाजपा में शामिल हो जाएं। बेदी ने कहा कि यह अपनी-अपनी किस्मत है कि किसे आमंत्रित किया जाता है और किसे नहीं। बेदी के बयान को आप नेता आशुतोष ने ट्वीट किया है कि बेदी को समारोह में पहली पंक्ति में बैठाना और केजरीवाल को न बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण है। योगेंद्र यादव ने कहा है कि गणतंत्र दिवस पर ऐसी राजनीति से गलत परंपरा की शुरुआत होगी। गौरतलब है कि हाल ही में केजरीवाल ने कहा था कि वह गणतंत्र दिवस समारोह में जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें आमंत्रित ही नहीं किया गया। गणतंत्र दिवस पर भी राजनिति करना असमंजस की बात हो गयी, यह बात सोंचने की है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय