बीजेपी और कांग्रेस सरकार में कोई अंतर नहींःप्रकाश करात

July 23, 2015 | 04:51 PM | 3 Views
prakash_karat_attacks_on_bjp_and_upa_corruption_niharonline

माकपा के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने केंद्र में बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि यह भ्रष्टाचार के मामले में पूर्ववर्ती यूपीए सरकार से अलग नहीं है।करात ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में मौजूदा बीजेपी सरकार और पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में कोई अंतर नहीं है।उन्होंने कहा कि दोनों भ्रष्टाचार में लिप्त हैं लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि द्रमुक और अन्नाद्रमुक भाजपा के भ्रष्टाचार पर संसद में कोई टिप्पणी कर पाने में विफल रही हैं।करात ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के बीजेपी के मुख्यमंत्रियों संबंधी मामलों पर द्रमुक और अन्नाद्रमुक की चुप्पी पर सवाल उठाया।उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री तीनों को सत्ता से हटाएं और मामलों की जांच करें।करात ने कहा कि बीजेपी ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का वायदा कर केंद्र में सत्ता हासिल की थी लेकिन अपने शासन के पिछले 14 महीनों में वह बड़े भ्रष्टाचार में लिप्त रही।उन्होंने दावा किया कि देश में केवल माकपा और वाम दल भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।करात ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति और उसके भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करेगी और बैठकें आयोजित करेगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय