विपक्ष के भारी विरोध के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही तीसरे दिन भी नहीं चली। राहुल गांधी ने मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पीएम हवा में बातें करते हैं और इससे उनकी विश्वसनीयता कम हो रही है।संसद से बाहर राहुल ने कहा कि पीएम मोदी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं जबकि उन्होंने एक भगोड़ा ललित मोदी की मदद करके क्रिमिनल एक्ट किया है।राहुल ने कहा कि मोदी ने चुनाव के दौरान करप्शन फ्री सरकार का वादा किया था।उनके शब्द में वजन होना चाहिए।मोदी का चुप रहना मेरे लिए या बीजेपी के लिए फायदेमंद हो सकता है लेकिन क्या उनके लिए सही है जिन्होंने उन्हें पीएम बनाया? मोदी की विश्वसनीयता कम हो रही है।मोदी को मेरी सलाह है कि वे जवाब दें और शक के बादल को साफ करें।राहुल ने कहा कि व्यापम घोटाला जितना बड़ा है, 40 लोग मरे हैं।उसके बारे में पीएम एक शब्द नहीं बोल सकते?कांग्रेस उपाध्यक्ष ने विदेश मंत्री पर हमला करते हुए कहा, वो सरकार में मंत्री हैं और क्रिमिनल एक्ट किया है।जब आप क्रिमिनल एक्ट करते हैं तो आपकी जगह जेल होती है।सुषमा जी ने एक क्रिमिनल एक्ट किया है, एक भगोड़े की मदद की है।उन्होंने कहा,जब भी करप्शन के मामले आए, हमने अपने मंत्री और नेताओं पर कार्रवाई की। हमने अपने मुख्यमंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की। सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग पर अड़ी कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने संसद के दोनों सदनों में खूब हंगामा किया,जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई।