यूपी चुनाव में कांग्रेस की नैया पार लगायेंगे प्रशांत किशोर

March 02, 2016 | 12:21 PM | 2 Views
prashant-kishore-niharonline

यूपी विधान सभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में राहुल गांधी ने कांग्रेस के नोताओं की बैठक बुलाई है।लेकिन इस बैठक में प्रदेश के 40 वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ प्रशांत किशोर को भी बुलाया गया है।सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ समय से प्रशांत किशोर कांग्रेस के कुछ नेताओं से लगातार संपर्क में हैं।

माना जा रहा है कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी।हालांकि प्रशांत किशोर की तरफ से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में होगा और यह परिणाम देश की नई राजनीतिक दिशा को निर्धारित करेगा।वैसे तो यूपी में विधान सभा चुनाव अभी साल भर दूर है, लेकिन, कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

इसी क्रम में 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी के साथ और बिहार विधान सभा चुनाव में नीतीश कुमार के प्रचार की कमान संभालने के बाद अब प्रशांत यूपी में कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की तैयारी में हैं।यूपी विधानसभा चुनाव से अलग पंजाब और बंगाल विधानसभा चुनावों में भी प्रशांत किशोर की मांग जोरों पर है।

गौरतलब है कि  बिहार चुनाव के बाद से प्रशांत किशोर की मांग काफी बढ़ गई है।कई दल उनकी सेवाएं लेना चाहते हैं। इन विधानसभा चुनावों के लिए कई दल प्रशांत से समझौते कर चुके हैं या करने की तैयारी में हैं।कांग्रेस ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु में सत्तासीन दलों को ऐसा लगने लगा है कि प्रशांत किशोर संकटमोचक की भूमिका निभा सकते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय