स्मृति अमेठी की शुभचिंतक हैं तो IIT खुलवा देंःप्रियंका गांधी

May 27, 2015 | 03:52 PM | 124 Views
priyanka_gandhi_vadra_visits_raebareli_niharonline

पहले केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अब प्रियंका गांधी वाड्रा दो दिवसीय दौरे के लिए रायबरेली पहुंचीं।रायबरेली सोनिया का संसदीय क्षेत्र है।बुधवार को रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि यदि स्मृति ईरानी ने खुद को अमेठी की बेटी बताया है तो स्मृति जवाब दें कि अमेठी में अभी तक आईआईटी क्यों नहीं है? यदि वह अमेठी और रायबरेली की शुभचिंतक हैं तो वह अमेठी में एक आईआईटी खुलवा दें।इससे यहां के लोगों खासकर युवाओं का लाभ होगा।हालांकि फूड पार्क पर वह कुछ भी कहने से बचती दिखीं।बस इतना कहा कि फूड पार्क के बारे में मेरे भाई राहुल गांधी आपको अच्छे से बता सकते हैं। बता दें कि मंगलवार को अमेठी दौरे पर आईं स्मृति ने खुद को यहां की बेटी बताया था।रायबरेली में प्रियंका गांधी वाड्रा ने सबसे पहले चंद्रीमंडिकाखेड़ा में रुककर गांववालों से बात की।इसके बाद वह हैबतपुर खुर्द गांव पहुंची।वहां वह रामकुमार माली की झोपड़ी में गईं और उसकी समस्याएं सुनी।प्रियंका ने कहा, हैबतपुर खुर्द गांव में समस्याएं ज्यादा हैं।इसलिए मैं जान-बुझकर यहां का दौरा कर रही हूं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय