सबसे बड़े चोर सूट-बूट पहन कर आते हैंःराहुल

May 12, 2015 | 03:42 PM | 26 Views
rahul_comments_on_modi_government_niharonline

मुद्दा चाहे जो हो बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ती है।पहले किसानों को लेकर दोनों ओर से एक दूसरे खिलाफ तीर चलाए जा रहे थे और अब फूड पार्क का मुद्दा गरमा गया है।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमले करते हुए कहा कि सरकार ने इस बिल की हत्या कर दी है।राहुल ने कहा कि उद्योगपति मित्रों को देने के लिए सरकार किसानों से जमीन छीनना चाहती है।लोकसभा में अपने भाषण के दौरान राहुल ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि सबसे बड़े चोर सूट-बूट पहन कर आते हैं।इससे पहले भी राहुल मोदी सरकार की आलोचना सूट-बूट की सरकार कह कर कर चुके हैं।इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा।कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि वे (स्मृति ईरानी) अमेठी गई हैं।मुझे पूरी उम्मीद है कि वह हमें फूड पार्क लौटा देंगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय