कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मथुरा में सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा है कि चुनाव के वक्त पीएम मोदी ने वादा किया था कि काला धन वापस लाया जाएगा, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपये आएंगे लेकिन नहीं आया। मोदी के वादे हवा साबित हुए।
राहुल ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसानों से भी अच्छे दिन के वादे किए थे लेकिन अब हालात ये है कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं। मोदी को गाली दे रहे हैं। मोदी का युवाओं से किया वादा भी फिसड्डी साबित हो रहा है। युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं।
राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी खुद का जितना नुकसान कर रहे हैं उतना कोई नहीं कर सकता। इसके साथ हीं राहुल गांधी ने आरएसएस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है, यह कोई संघ नहीं जिसमें मोहन भागवत आयेंगे और कहेंगे कि आसमान काला है तो सभी लोग लाठी उठाकर उन्हें सलामी देंगे।उन्होंने कहा कि संघ में सिर्फ एक ही विचारधारा है जो भागवत बोलेंगे उसमें सभी हामी भरेंगे।