छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार पर बरसे राहुल

June 16, 2015 | 05:34 PM | 1 Views
rahul_gandhi_attacks_on_bjp_government_niharonline

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।छत्तीसगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों के शोषण में आगे और विकास में पीछे है।राहुल ने राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन कहा कि राज्य में जिस तरह विकास हो रहा है, उससे किसानों और आम लोगों को कोई लाभ नहीं हो रहा है, केवल कुछ उद्योगपतियों को लाभ हो रहा है।राहुल ने कहा कि कांग्रेस इस तरह का विकास चाहती है, जिसमें किसानों और आम लोगों का विकास हो।उन्होंने कहा, मैं यह कसम खाने आया हूं कि किसी की भी जमीन उद्योग के लिए मुफ्त में नहीं ली जाएगी। राहुल ने यह बात साराडीह से बरभाठा तक की अपनी पांच किलोमीटर लंबी पदयात्रा के दौरान क्षेत्र में बांध और कंपनियों से प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात के दौरान कही।पदयात्रा सुबह सात बजे साराडीह के खरसियां से शुरू हुई और 11 बजे बरभाटा में समाप्त हो गई। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल की पदयात्रा पहले 12 किलोमीटर प्रस्तावित थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे घटाकर पांच किलोमीटर कर दी गई।राहुल के काफिले का गांवों में जगह-जगह परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया।पदयात्रा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, वीके हरिप्रसाद, टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता शामिल थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय