कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विफल विचारधारा को लोगों पर लादने को लेकर उन्होंने बीजेपी नेतृत्व और केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। दलित विद्यार्थी रोहित वेमुला को शासकीय तंत्र द्वारा कुचल डाला गया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एफटीआईआई के विद्यार्थियों के आंदोलन को दबा दिया गया तो जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पीट दिया गया। आखिर यह इस कारण हो रहा है क्योंकि देश के युवाओं पर विचारधारा थोपने का प्रयास किया जा रहा है।
रोहित ने आरोप लगाते हुए कहा था कि विश्वविद्यालयों और आईआईटी संस्थानों में शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। रोहित द्वारा आरोप लगाया गया कि विश्वविद्यालयों और आईआईटी संस्थानों में शिक्षा प्रणाली को समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय युवा को कुचलना ठीक नहीं है।