राहुल ने फिर किया मोदी पर जुबानी हमला

May 18, 2015 | 04:27 PM | 123 Views
rahul_gandhi_in_amethi_slams_modi_government_on_farmer_issue_niharonline

कई राज्यों का दौरा करने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से अमेठी के तीन दिनों के दौरे पर हैं।कई राज्यों के दौरे के दौरान राहुल गांधी ने किसानों का मुद्दा उठाया और केन्द्र सरकार को घेरने की कोशिश की।अब अमेठी में राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर अपने संसदीय क्षेत्र में किसानों को नजरअंदाज करने और फूड पार्क को रद्द करने का मुद्दा भी उठाया।राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री सारी दुनिया घूमने जाते हैं लेकिन वह खुदकुशी करने वाले एक भी किसान के घर नहीं गए।प्रधानमंत्री के पास किसानों के लिए वक्त नहीं है।राहुल के अमेठी दौरे में फूड पार्क का मसला भी तूल पकड़ता दिख रहा है है।उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों से फूड पार्क छीन लिया है।इससे न केवल अमेठा का भला होता बल्कि पूरे क्षेत्र को इसका फायदा मिलता।उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बदले की भावना से फूड पार्क को बंद करवा रही है।राहुल गांधी ने सरकार के कामकाज पर टिप्पणी करते हुए केंद्र सरकार को 10 में से जीरो नंबर दिए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय