खुदकुशी करने वाले किसान के परिवार से मिले राहुल

June 18, 2015 | 02:34 PM | 1 Views
rahul_gandhi_meet_surjit_singhs_family_niharonline

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में खुदकुशी करने वाले किसान सुरजीत सिंह के परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे।सुरजीत ने पिछले सप्ताह कर्ज के बोझ के कारण आत्महत्या कर ली थी।सुरजीत के परिजनों को राहुल गांधी ने ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।आपको बता दें कि करीब 1 महीने पहले ही इस किसान ने कांग्रेस उपाध्यक्ष से मिल कर उन्हें किसानों की समस्या से अवगत कराया था।62 वर्षीय किसान सुरजीत सिंह ने बेमौसम बारिश की वजह से बर्बाद हुए फसलों को लेकर 28 अप्रैल को राहुल गांधी से मुलाकात की थी।उस समय राहुल पंजाब के दौरे पर गए थे।सुरजीत पर सात लाख रुपये का कर्ज था और गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद होने की वजह से वह इसे नहीं चुका पाए थे।पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि राहुल फसल के नुकसान के कारण जिले के दादूवाल गांव में 10 जून को जहर खाकर आत्महत्या करने वाले किसान सुरजीत सिंह के ‘भोग’ में शामिल होंगे।हाल ही में पंजाब में तीन अनाज मंडियों का दौरा करने के दौरान राहुल को सुरजीत ने धीमी गेंहू खरीद प्रक्रिया का जायजा लेने को कहा था।28 अप्रैल को सरहिंद में राहुल से मुलाकात करने वाले सुरजीत ने बड़ी रकम कर्ज के तौर पर ले रखी थी और फसल को भारी नुकसान होने पर 10 जून को उसने खुदकुशी कर ली थी।किसानों की दिक्कतों के बारे में राहुल को अवगत कराते हुए सुरजीत ने कहा था, अगर किसानों की समस्याएं नहीं दूर होती हैं तो कई किसान आत्महत्या कर सकते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय