ओडिशा दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कहां है अच्छे दिन।राहुल गांधी बारगढ़ में उन किसानों के परिवार से मिले जिन्होंने आत्महत्या की थी। किसान के परिवार की हालत देखने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा केन्द्र सरकार ने किसानों के परिवार की अनदेखी की है। राहुल ने कहा कि सरकार आत्महत्या करने वाले किसानों को नजरअंदाज कर उद्योगपतियों की मदद कर रही है।
लैंड बिल को लेकर कहा कि केंद्र सरकार का बिल किसान विरोधी था और कांग्रेस ने कैसे उसे मंजूर नहीं होने दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि हमने उनके मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए लेकिन प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोले।उन्होंने कहा कि अच्छे दिन कहां हैं? उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार किसान विरोधी है और किसानों के हित में कोई काम नहीं कर रही। पार्टी को मजबूत करने के मकसद से राहुल गांधी दो दिन के ओडिशा दौरे पर हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए पीएम मोदी के वादों को हवा बताया और मोदी को हवाबाज कहा था।