दाऊद पाकिस्तान में है,सरकार उसे लाकर रहेगीःराजनाथ सिंह

May 11, 2015 | 01:10 PM | 89 Views
rajnath_singh_clarifies_about_dawood_in_pakisthan_niharonline

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की लोकेशन को लेकर केंद्र सरकार ने सोमवार को संसद में स्थिति स्पष्ट की।केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है और सरकार उसे लाकर रहेगी।राजनाथ सिंह ने कहा कि दाऊद इब्राहिम 1993 बम धमाके में वांटेड है, उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।भारत के पास उसके पाकिस्तान में मौजूद होने की विश्वसनीय सूचना है।समय-समय पर इसकी जानकारी पाकिस्तान को दी जाती रही है।रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के कारण पाकिस्तान उसका पता लगाने के लिए बाध्य है।फिर भी पाकिस्तान पता लगाने या कानूनी प्रक्रिया आरंभ करने में विफल रहा है। हम दबाव बनाए हुए हैं।पाकिस्तान पर भले ही और दबाव बनाना पड़े, हम दाऊद को लाकर रहेंगे।पांच मई को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने दाऊद के लोकेशन की सटीक जानकारी न होने का बयान दिया था जिसके बाद विपक्ष ने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था।आपको बता दें कि दाऊद 257 मौतों का आरोपी है।दाऊद 12 मार्च 1993 के मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी है।मुंबई में एक दिन में 13 अलग - अलग जगहों पर हुए धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 से ज्यादा घायल हुए थे।भारत ने मई, 2011 में पाकिस्तान को आतंकियों की एक लिस्ट सौपी थी।इसमें 50 ऐसे खूंखार आतंकियों का नाम था, जो पाकिस्तान की सरजमीं से भारत में आतंक फैलाते हैं।इसमें दाऊद इब्राहिम दूसरे नंबर पर था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय