वेमुला मामलाः छात्रों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे राहुल गांधी

January 30, 2016 | 11:22 AM | 2 Views
rohith-vemula-suicide-rahul-gandhi-participate-in-protest-niharonline

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में 18 घंटे की सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के साथ शनिवार को भूख हड़ताल पर बैठे गए।रात 12 बजकर करीब 10 मिनट पर विश्वविद्यालय पहुंचे राहुल ने आंदोलनरत छात्रों से बात की और फिर दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की तस्वीर के आगे मोमबत्तियां जलाईं।

पिछले कुछ सप्ताह में राहुल गांधी द्वारा आज दूसरी बार किए गए हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के दौरे पर बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल और कांग्रेस इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं और यह दौरा शवों पर राजनीति की मिसाल है।
तेलंगाना बीजेपी के प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस राजनीतिक रूप से इतने दिवालिया और बेरोजगार हैं कि उन्हें एक छात्र की त्रासद मौत का बार-बार राजनीतिकरण करना पड़ रहा है।

ये लोग कुलपति अप्पा राव पोडिले को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं। इसके साथ ही इनकी एक मांग यह भी है कि स्मृति ईरानी और बंडारू दत्तात्रेय को केबिनेट से हटाया जाए।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय