राबड़ी देवी के बयान ने बदलवाया RSS का ड्रेस कोड

March 15, 2016 | 11:56 AM | 3 Views
lalu-yadav-rabri-devi-on-rss-dress-niharonline

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के एक तर्कपूर्ण बयान ने आरएसएस के हाफ पैंट को फूल पैंट करने पर मजबूर कर दिया।ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि आरएसएस है कौन, जो आरक्षण पर बयान जारी करे।
यह संगठन किस हैसियत से आरक्षण पर चर्चा कर रहा है।

राजद प्रमुख ने कहा है कि आरएसएस आरक्षण खत्म करने की आड़ में बाबा साहेब के संविधान की बजाय गुरु गोलवलकर का संविधान लागू करना चाहता है, ताकि छोटी जाति के लोग पढ़ नहीं सके, बढ़ नहीं सके, नौकरी नहीं कर सके, मंदिरों में प्रवेश नहीं कर सके और हर जगह इनका ही वर्चस्व कायम रहे।

उन्होंने कहा कि आरएसएस गुरु गोलवलकर के बंच ऑफ थॉट में लिखे हुए दबे, कुचले और वंचितों को तिरस्कार एवं शोषण करने के तरीकों को लागू करना चाहता है।उन्होंने कहा है कि पूरा देश जानता है कि केंद्र सरकार के आरएसएस और गुरु गोलवलकर की नीतियों पर चलने के कारण ही हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की मौत हुई।
 
लालू ने कहा कि बंच आफ थॉट पुस्तक में लिखी बातों को ही आरएसएस अपना संविधान मानता है और उसे लागू करना ही इनका असली एजेंडा है।ये लोग बाबा साहब के संविधान को कागज का एक टुकड़ा मानते हैं।अब ये पहचान चुके हैं कि इस देश का दलित, पिछड़ा और उत्पीड़ित समाज जाग चुका है।इसलिए बाबा साहेब की दिखावटी आड़ लेकर गुरु गोलवलकर का खतरनाक एजेंडा गुप्त रूप से लागू करना चाहते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय