पार्टी की नीतियों से कथिततौर पर नाखुश चल रहे बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी नेताओं से मुलाकात की।सिन्हा इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर चुके हैं।अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आशुतोष से मुलाकात के बाद बाहर निकलते हुए जब मीडिया ने सवाल दागे तो सिन्हा ने कहा कि उनके बीच कला और संस्कृति से जुड़े मसलों पर बात हुई है।इससे पहले बीजेपी सांसद सिन्हा ने कांग्रेस सांसदों के संसद से निलंबन पर नाखुशी जाहिर थी।कांग्रेस के 25 सांसद लोकसभा से निलंबित हैं।शत्रुघ्न की नाराजगी पर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने जवाब देते हुए कहा था कि वह एक कलाकार हैं और उन्हें परिस्थितियों की जानकारी ही नहीं है।रुडी के मुताबिक, सच तो यह है कि वह नियमित रूप से सदन में आते भी नहीं हैं। सिन्हा के इस मुलाकात के बाद पार्टी से उनकी नाराजगी जगजाहिर हो गई है।