केजरीवाल से मिले शत्रुघ्न

August 07, 2015 | 11:15 AM | 2 Views
shatrughan_sinha_meets_kejriwal_niharonline

पार्टी की नीतियों से कथिततौर पर नाखुश चल रहे बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी नेताओं से मुलाकात की।सिन्हा इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर चुके हैं।अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आशुतोष से मुलाकात के बाद बाहर निकलते हुए जब मीडिया ने सवाल दागे तो सिन्हा ने कहा कि उनके बीच कला और संस्कृति से जुड़े मसलों पर बात हुई है।इससे पहले बीजेपी सांसद सिन्हा ने कांग्रेस सांसदों के संसद से निलंबन पर नाखुशी जाहिर थी।कांग्रेस के 25 सांसद लोकसभा से निलंबित हैं।शत्रुघ्न की नाराजगी पर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने जवाब देते हुए कहा था कि वह एक कलाकार हैं और उन्हें परिस्थितियों की जानकारी ही नहीं है।रुडी के मुताबिक, सच तो यह है कि वह नियमित रूप से सदन में आते भी नहीं हैं। सिन्हा के इस मुलाकात के बाद पार्टी से उनकी नाराजगी जगजाहिर हो गई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय