व्यापमं मामले में मध्य प्रदेश सरकार की किरकिरी होने के बाद राज्य सरकार अब व्यापमं का नाम बदलने पर विचार कर रही है लेकिन फिलहाल इस मामले में अभी कोई बिल विधानसभा में पेश नहीं किया गया है।बताया जा रहा है कि शिवराज सरकार अब इस संस्थान का नाम बदलकर मध्य प्रदेश भर्ती प्रवेश परीक्षा मंडल करने जा रही है। आपको बता दें कि लगातार हो रही मौत और विवाद के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है।शिवराज कैबिनेट की मुहर के बाद सरकार इसे बिल के रूप में विधानसभा में पेश करेगी।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट के सदस्यों को इस बारे में जानकारी दी है।इस फैसले को व्यापमं का दाग धोने की कोशिश के तौर पर ही देखा जा रहा है।मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में बड़े स्तर पर धांधली और 47 से ज्यादा ऐसे लोग, जो कहीं ना कहीं से व्यापम की जाँच से जुड़े थे,उनकी मौत के बाद शिवराज सरकार चारों तरफ से घिरी हुई है और विपक्ष,चाहे केंद्र हो या राज्य, दोनों ही जगह शिवराज के इस्तीफे या उन्हें हटाए जाने की मांग को लेकर अड़ा हुआ है।