शिवसेना ने कहा, ‘दुनिया जीतने निकले हैं जोरदार मोदी‘

June 10, 2016 | 11:59 AM | 1 Views
shivsena-appreciates-modi-s-recent-foriegn-trip-niharonline

महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना हमेशा ही पार्टी पर हमला बोलती है लेकिन इस बार शिवसेना ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में ‘जोरदार मोदी‘ शीर्षक के साथ मोदी की भारी प्रशंसा करते हुए अमेरिका के दोहरेपन की नीति पर अंगुली उठाई है।

शिवसेना ने लिखा कि भले ही हिन्दुस्तान की राजनीति कांग्रेसमुक्त हो रही है लेकिन अमेरिकन कांग्रेस के सामने प्रधानमंत्री मोदी ने जोरदार और ऐतिहासिक भाषण किया है। मोदी अपने भाषण से अमेरिकियों की तालियां बटोर रहे हैं, दिल जीत रहे है और देश को मान-सम्मान दिला रहे हैं।

शिवसेना ने मोदी की तारीफ में लिखा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री जोश में है और वो दुनिया को जीतने की मुहिम पर निकले है। उनका अभिनंदन और शुभकामनाएं।शिवसेना ने मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बरका ओबामा की दोस्ती पर बोलते हुए कहा कि वो इतने अच्छे दोस्त बन गए हैं कि निवृत्ति के बाद वो अपनी पत्नी के साथ सूरत, राजकोट, पोरबंदर, मनाली, महाबलेश्वर या दिल्ली में बसने वाले है ऐसा लगने लगा है।

शिवसेना ने आगे लिखा कि मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के समय अमेरिका ने हिन्दुस्तान की सहायता करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कृतज्ञता जताई। लेकिन इसी अमेरिका ने पाकिस्तान को आर्थिक मदद और हथियारों की आपूर्ति की नीति बंद नहीं की है। एक तरफ वो आतंकवाद के खिलाफ हिन्दुस्तान को समर्थन देता है और दूसरी तरफ पाकिस्तान को एफ-१६ जैसे लड़ाकू विमानो की आपूर्ति कर व्यापार करता है। अमेरिका ने स्वयं पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन और तालिबानी गुट प्रमुख मोलाह अख्तर मंसूर को मार डाला लेकिन हिंदुस्तान के बारे में सिर्फ चेतावनी दी हैं। अमेरिका के इस दोहरापन समझना होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय