घोड़े की पिटाई मामले में बीजेपी विधायक अरेस्ट

March 18, 2016 | 11:15 AM | 4 Views
surgery-of-injured-police-horse-shaktimaan-niharonline

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस के घोड़े पर हमला कर उसे लहूलुहान करने वाले विधायक गणेश जोशी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।उनसे पूछताछ हो रही है।वहीं घोड़ा शक्तिमान के ज़ख़्मी पैर को काटना पड़ा जिसके बाद उसे कृत्रिम पैर लगाया गया।

पुणे से आए डॉक्टरों की टीम ने फैसला लिया था कि घोड़े की जान बचाने के लिए उसके पिछले पैर को काटना ही पड़ेगा। ये घटना क़रीब एक हफ़्ते पहले की है।जब एक प्रदर्शन के दौरान शक्तिमान का पैर बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया था।पहले तो बीजेपी विधायक पर घोड़े को पीटने का आरोप लगा था लेकिन बाद में एसएसपी ने साफ़ किया था कि घोड़ा किसी की पिटाई की वजह से जख्मी नहीं हुआ था बल्कि पैर फंसने की वजह से उसे चोट लगी थी।

देहरादून के एसएसपी सदानंद दाते ने कहा कि घोड़े का फ्रेक्चर ठीक नहीं हो पाया था इसलिए सर्जरी की करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि घोड़े के पैर के नीचे का हिस्सा सुन्न पड़ गया था इसलिए उसे काटना पड़ा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय